रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
सरकारी जमीन को भू-माफियाओं तथा अतिक्रमणकर्ताओं के कब्जे से मुक्त कराने के लिए प्रशासन की जेसीबी का पंजा शनिवार सुबह से चलना शुरू हुआ। पूरी कार्रवाई में 150 करोड़ रुपये की बेशकीमती साढ़े 23 हेक्टैयर सरकारी जमीन को मुक्त कराने का जिला प्रशासन ने दावा किया है। वंदेमातरम् न्यूज से चर्चा के दौरान कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने कहा कि निजी भूमि को छेड़ना नहीं और सरकारी जमीन को छोड़ना नहीं मेरा मुख्य उद्देश्य है। इससे स्पष्ट है कि भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जिले में जारी रहेगी।
बड़े पैमाने पर हुई उक्त कार्रवाई में रतलाम कस्बा तथा समीपस्थ ग्राम सेजावता, सनावदा, गंगाखेड़ी, सुरुखेड़ी, खाचरौद रोड के समीप स्थानों पर की गई। प्रशासन द्वारा सेजावता में पुनाजी, देवराज, रायसिंह, संदीप धाकड़, विजय कैथवास आदि से 11 हेक्टैयर भूमि मुक्त कराई। इसी प्रकार ग्राम सनावदा, गंगाखेड़ी, सीरुखेड़ी में 10 हेक्टैयर भूमि जमीला बी, रसीद पिता अब्दुल, सादिक पिता शरीफ खा, वाजेदा पति इरशाद, शरीफन बेवा ईदा आदि से मुक्त कराई गई। रतलाम कस्बे में लगभग ढाई हेक्टैयर से अधिक भूमि जफर खान हामिद खा सहित अन्य से मुक्त कराई गई। शहर में छत्रीपुल स्थित माईजी के मठ के समीप तीन बीघा नजूल की भूमि पर प्रशासन ने जेसीबी चलाई।
कार्रवाई रहेगी जारी
जिला प्रशासन के सयुंक्त अमले द्वारा शनिवार को व्यापक पैमाने पर कार्रवाई की गई है। निजी भूमि को छेड़ना नहीं और सरकारी जमीन को छोड़ना नहीं मेरा मुख्य उद्देश्य है। आगे भी अतिक्रमण तथा भू-माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी। – नरेंद्र सूर्यवंशी, कलेक्टर-रतलाम