रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल द्वारा वार्षिक खेलकूद स्पर्धा आयोजित की गई। सोमवार को सम्पन्न हुई स्पर्धा में सेंट्रल द्वारा पारम्परिक खेलकूद स्पर्धा के माध्यम से खिलाडियों को मंच उपलब्ध कराया। इस दौरान विभिन्न स्पर्धाओं में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
सचिव अश्विनी शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विभिन्न पारम्परिक व अन्य खेलकूद स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विजेताओं को अध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ल एवं हीरालाल डांगी द्वारा पुरुस्कृत किया गया। अतिथियों ने श्याम विनचुरकर, विशेष सहभागीता निभाने पर ज्योति राजेश जैन को युगल विजेता, मिताली जैन, प्रदीप छिपानी, अखिलेश गुप्ता, राकेश पोरवाल को भी पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर मनोहर जैन, मनीष चोरड़िया, रोहित रूनवाल, सहायक मंडलाध्यक्ष राजेन्द्र गादीया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संदीप पीपाड़ा ने किया एवं आभार पियूष भंडारी ने माना।