20.2 C
Ratlām
Monday, December 23, 2024

सामुदायिक नेतृत्‍व समागम : जिलें के 450 युवक-युवतियां होगी शामिल, जनपद अध्यक्ष ने दी भोपाल के लिए रवानगी

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मुख्‍यमंत्री सामु‍दायिक नेतृत्‍व क्षमता विकास (सीएमसीएलडीपी) कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित समाज कार्य स्‍नातक एवं परास्‍नातक स्‍तर के 22 हजार विधार्थियों का राज्‍य स्‍तरीय महासम्‍मेलन शनिवार को जंबूरी मैदान भोपाल में आयोजित होगा। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि रहेगें। कार्यक्रम में रतलाम जिलें से करीब 450 छात्र शामिल होंगे। जिले के आलोट, खारवाकलां, बाजना, रावटी, ढोढर, जावरा, पिपलौदा, रतलाम, सकरावदा सैलाना, आदि स्‍थानों से छात्र शामिल होंगे। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने बताया कि 9 बसों के माध्‍यम से 457 छात्रों को सम्‍मेलन में सहभागिता करवाई जा रही है। छात्रों के साथ सभी बसों में प्रभारी व सहप्रभारी को नियुक्‍त किया गया है।

छात्रों से भरी बसों को रतलाम जनपद अध्यक्ष श्रीमति साधना जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर भोपाल के लिए रवाना किया। इस अवसर पर समाजसेवी ओमप्रकाश पाटीदार, परामर्शदाता, सीएमसीएलडीपी छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network