रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिला मुख्यालय के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र शिवगढ़ में सोशल मीडिया पर कमेंट्स को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। विवाद में 19 वर्षीय व्यवसायी की हत्या हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक युवक के शव का मेडिकल कॉलेज में आज पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंपा जाएगा।
मंगलवार रात करीब 9 बजे शिवगढ़ के छात्रावास मैदान में दो पक्ष आमने-सामने हो गए। ग्रामीणों के अनुसार छात्रावास मैदान रोज रात युवाओं की नशाखोरी का अड्डा बना हुआ है। यहीं पर एक पक्ष के शिवगढ़ स्थित पीपली चौक निवासी कपड़ा व्यापारी अभिषेक पिता ईश्वर पाटनी (19) साथी ऋषभ रेगा और गौरव सोनी का दूसरे पक्ष के कपड़ा व्यापारी महेश हाड़ा, अंकित , रवि राठौर के बीच खूनी विवाद हो गया।
जानकारी के अनुसार व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते अर्से से दोनों पक्षों के बीच सोशल मीडिया पर कमेंट्स का दौर भी जारी था। मंगलवार रात दोनों पक्षों के आमने-सामने होने पर अभिषेक पाटनी की चाकू से घायल होने पर मौत हो गई। मृतक अभिषेक पाटनी के शव का बुधवार सुबह मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने मामले में अभी तक विवाद में शामिल डेढ़ दर्जन से अधिक युवकों में हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।