रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहर के दीनदयाल नगर क्षेत्र में बीती रात हुई वारदात के दूसरे दिन परिजन युवक का शव ले जाने से पूर्व आरोपियों के मकान तोड़ने की बात पर अड़ गए। आक्रोश के बीच हंगामा होता देख पुलिस अधिकारियों ने अपने मोबाइल से हत्या में शामिल एक आरोपी का मकान तोड़ने की कार्रवाई का फोटो दिखाया, इसके बाद मामला शांत हुआ।अधिकारियों ने शेष आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, इसके बाद परिजन युवक के शव को सुपुर्दे खाक के लिए रवाना हुए।
गौरतलब है कि थाना दीनदयाल नगर में गुरुवार रात चाकूबाजी की वारदात में दो युवक घायल हो गए थे। वारदात में घायल सोहेल पिता मनतू शाह (20) की मौत हो गई थी जबकि उसका चाचा अजहर पिता हुसैन शाह (20) गंभीर रूप से घायल होने पर इंदौर रेफर किया। पूछताछ में घटना का शुरुआत कारण जन्मदिन मनाने का सामने आया है। कुछ युवक जन्मदिन मनाने इकट्ठा हुए थे। किसी बात को लेकर दो अलग-अलग वर्ग के पक्ष के बीच कुछ कहासुनी हुई और मामला हाथापाई पर पहुंच गया था। इसी बीच एक पक्ष ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे दिया था, जिसमें सोहेल की मौत हो गई थी और उसके चाचा अजहर को गंभीर चोटे पहुंची है।
वारदात के बाद चप्पे-चप्पे पर बल तैनात
आरोपी व पीड़ित पक्ष दोनों अलग – अलग वर्ग से है। इसके लिए विशेष सावधानी बरतते हुए फोर्स लगाया है। जिला अस्पताल में देर रात तक हंगामे को पुलिस और प्रशासन के अधिकारी शांत कराने की कोशिश में जुटे रहे थे। मृत सोहेल का शव का पोस्टमार्टम होने के बाद एम्बुलेंस से घर पहुंचाया गया, इस दौरान पूरा परिवार व्याकुल हो उठा। परिजन ने अंतिम संस्कार से पूर्व आरोपियों के मकान तोड़ने की शर्त प्रशासन के सामने रख दी। आनन-फानन में गिरफ्तार 4 आरोपियों में से 1 आरोपी के मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। इधर रात में हुई वारदात के बाद से वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया हुआ है।