रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
हिमालय इंटरनेशनल स्कूल में किड्स ओलंपिक की धूम रही। सयुंक्त रूप से किड्स ओलंपिक 80 फ़ीट स्थित हिमालय किड्स तथा बजाज खाना हिमालय किड्स के साथ आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि बतौर कार्यक्रम में एसपी अभिषेक तिवारी थे। मुख्य अतिथि सहित निदेशक सुनील डोरा एवं हनी डोरा ने परिसर में रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अभिभावकों ने बड़ी संख्या में मौजूद रहकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। बच्चों के लिए कई खेल आयोजित किए गए। इस दौरान बच्चों के बीच हैप्पी क्लाउन रेस, ट्रेजर हण्ट (खजाना खोज), क्रासिंग द रिंग,बैलेंसिंग बैलून, कैच एंड थ्रो, हवा हवाई रेस, सेल्फ सर्विस रेस, जंगल चेस इत्यादि स्पर्धाओं में बच्चों ने हिस्सा लेकर सभी को मनोरंजित किया। बच्चों के साथ-साथ उनके माता- पिता भी बहुत प्रसन्न तथा उत्साहित दिखाई दिए। विद्यालय के उपनिदेशक आदित्य डोरा, शिक्षा-निदेशक एचएस खालसा तथा हिमालय किड्स प्रधानाचार्या विनी हक ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। हिमालय इंटरनेशनल स्कूल प्रधानाचार्या सोनल भट्ट ने किड्स ओलंपिक की शुरुआत से पूर्व खेलों की जीवन में महत्ता बताई तथा अभिभावकों के प्रयास की प्रशंसा की।