23 C
Ratlām
Sunday, October 27, 2024

सरकार को चूना : लाखों रुपए के टेंडर में होना था प्लास्टिक पेंट, सरकारी अस्पतालों की बिल्डिंग पोती जा रही लोकल डिस्टम्बर से

  • सिविल सर्जन बोले कार्य असन्तोषप्रद, संविदा उपयंत्री को नजर आ रहा सब कुछ बेहतर

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले की बदहाल सरकारी स्वास्थ सेवा आर्थिक अनियमित्ताओं का गढ़ बन गया है। हाल ही में जिला और बाल अस्पताल सहित एमसीएच (मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल) भवनों के रंग-रोगन का ठेका हुआ। ठेकेदार ने सांठगांठ कर इन भवनों पर नियम मुताबिक होने वाले आईएसआई मार्का के प्लास्टिक पेंट की बजाए लोकल डिस्टम्बर पोतना शुरू कर दिया। अनियमित्ता और ठेकेदार की मनमानी ऐसी है कि सिविल सर्जन ने उक्त कार्य को लेकर असंतोष व्यक्त किया तो दूसरी तरफ सीएमएचओ में कार्यरत संविदा उपयंत्री को ठेकेदार का कार्य बेहतर नजर आ रहा है।

हाल में कायाकल्प के नाम पर जिला और बाल अस्पताल सहित एमसीएच (मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल) भवनों की मरम्मत और रंगाई-पुताई पर लाखों खर्च कर बीमार सिस्टम को बेहतर दिखाने की कोशिश हुई थी। इसके तुरंत बाद आम जनता की मेहनत की कमाई को फिजूलखर्ची के नाम पर सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर नानावरे कार्यालय की नोटशीट पर उज्जैन संभाग कार्यालय से 21 लाख 80 हजार का टेंडर ऑनलाइन जारी कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार रंग-रोगन का उक्त कार्य सीएमएचओ कार्यालय के करीबी गौतम कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर ने हासिल कर लिया। गौतम कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर के ठेकेदार को मुख्यालय से हुए अनुबंध के मुताबिक आईएसआई मार्का का प्लास्टिक पेंट से भवनों की दीवार चमकाना थी। अनुबंध के विपरीत सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर और कार्यालय की संविदा उपयंत्री कामिनी मालवीय की सांठगांठ से बेख़ौफ़ ठेकेदार लोकल डिस्टम्बर से सिर्फ औपचारिकता निभाई जा रही है। मुद्दे पर सीएमएचओ डॉ. ननावरे ने मोबाइल रिसीव नहीं किया।

IMG 20230223 145446

मुद्दे पर किसने क्या कहा
1- जिला और बाल अस्पताल सहित एमसीएच में नियम मुताबिक पुताई हो रही है। उक्त कार्य से संतोषप्रद हूँ। – कामिनी मालवीय, संविदा उपयंत्री-सीएमएचओ कार्यालय रतलाम
2- मुझे उक्त कार्य की कोई सूचना और जानकारी नहीं थी। जब कार्य शुरू हुआ तो जानकारी मांगी गई। अभी तक स्वीकृत कार्य के अनुबंध की जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई। – आनंद चंदेलकर, सिविल सर्जन – जिला अस्पताल रतलाम

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network