रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
परम पूज्य आचार्य ब्रह्मर्षि किरीट भाई जी के मुखारविंद जगज्जननी आदिशक्ति स्वरूपा श्री सीताजी चरित्र पर मंगल प्रवचन (कथा) की शुरूआत 24 फरवरी को दोपहर 3 बजे से रतलाम के आंबेडकर मांगलिक परिसर पोलो ग्राउंड में होगी। मंगल प्रवचन के पहले प्रातः 10 बजे माणक चौक स्थित बड़ा गोपाल जी मंदिर से आचार्य ब्रह्मर्षि किरीट भाई जी के सानिध्य में भव्य शोभा यात्रा निकलेगी। गुरुवार दोपहर आचार्य ब्रह्मर्षि किरीट भाई जी का रतलाम में पदार्पण हुआ। तुलसी परिवार सदस्यों ने आगवानी की।
मंगल प्रवचन का आयोजन श्री तुलसी परिवार द्वारा किया जा रहा है। मंगल प्रवचन 2 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होंगे। सीता कथा स्थल पर बड़ा विशाल डोम बनाया गया है। महिला एवं पुरुष के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। शोभायात्रा में परम पूज्य आचार्य ब्रह्मर्षि किरीट भाई जी बग्गी में सवार होंगे। महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर चलेगी। शोभा यात्रा बड़ा गोपाल मंदिर से डालूमोदी बाजार, नाहरपुरा, कॉलेज रोड, मेहंदीकुई बालाजी मंदिर, छत्रीपुल अंबेडकर सर्कल, कोर्ट तिराहे होते हुए कथा स्थल पर पहुंचकर समापन होगा।
तुलसी परिवार रतलाम अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी, सचिव प्रो. सुषमा कटारे, उपाध्यक्ष राजेश नंदलाल व्यास, कोषाध्यक्ष कीर्ति व्यास, आरके कटारे, गोपाल जोशी, हरिश रत्नावत, राजेश तिवारी, सुरेश कटारिया, अचला व्यास, सुषमा श्रीवास्तव, मधु रत्नावत, मधु गुप्ता, कुसुम चाहर आदि ने शहर की धर्म प्रेमी जनता से मंगल प्रवचन (कथा) में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है।
प्रतिदिन अलग-अलग मनोरथ का कराया जाएगा श्रवण
परम पूज्य आचार्य ब्रह्मर्षि किरीट भाई जी जगज्जननी आदिशक्ति स्वरूपा श्री सीताजी चरित्र पर प्रतिदिन अलग- अलग सार में मंगल प्रवचन (कथा) का रसपान कराएंगे। 25 फरवरी को मनोरथ सीताजी प्रागत्य, 26 फरवरी को सीताजी श्रृंगार, 27 फरवरी को शिव शक्ति पूजन, 28 फरवरी को राम सीता विवाह, 1 मार्च को सरयु लोटी मनोरथ एवं 2 मार्च को गुरु प्रसादी मनोरथ का महात्मय मंगल प्रवचन के रूप में श्रवण कराया जाएगा।