रतलाम वंदेमातरम् न्यूज।
जिले के रावटी क्षेत्र में पखवाड़े भर पूर्व सराफा व्यापारी पर हमला कर सनसनी लूट की वारदात को अंजाम देने वाली अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। शातिर 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस को अभी गैंग में शामिल 4 अन्य फरार आरोपियों की तलाश है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस ने रिमांड मांगा है।
एसपी अभिषेक तिवारी ने मंगलवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर शातिर अंतर्राज्यीय लूट गिरोह का खुलासा किया है। एसपी तिवारी ने बताया कि नामली निवासी सराफा व्यवसायी सत्यनारायण पिता लक्ष्मीनारायण सोनी 27 फरवरी की शाम रावटी से रतलाम आ रहे थे। रैकी कर चार बदमाशों ने ग्राम उमरघाटा पर दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे और व्यापारी को रोक लाठियों से हमला कर सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट पहुंचाई थी। इसके बाद आरोपियों से व्यापारी सोनी के पास बैग में रखे चांदी के आभूषण, डेढ लाख नगदी और मोबाइल लूट कर फरार हो गए।
लूट में पुलिस की हो चुकी किरकिरी
लूट की गंभीर वारदात के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली सुर्खियों में बनी रही थी। एसपी तिवारी ने लूट का पर्दाफाश करने के लिए टीमें भी गठित की थी। कार्यवाहक प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह की मुखबरी पर पुलिस गिरोह तक पुलिस पहुंची। आरोपियों को गिरफ्तार करने के दौरान शातिर आरोपी रमेश ने शैलेंद्र सिंह के पेट में काट कर गंभीर चोट पहुंचाई। इस दौरान हुई हाथापाई में आरोपियों ने हमला भी किया। कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राहुल जाट की बाएं आंख के करीब चोट पहुंची।
यह आरोपी हो चुके गिरफ्तार
पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी रमेश पिता रामचन्द्र वसुनिया निवासी ग्राम छालकिया(थाना झाबुआ) और दिनेश पिता झीतरा गुण्डिया निवासी ग्राम नेगडिया (थाना कल्याणपुरा) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों आरोपियों की निशानदेही पर देवीसिंह पिता रामचन्द्र चरपोटा निवासी आडापथ (थाना रावटी) को गिरफ्तार किया। आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने लूटे गए आभूषण चांदी के दो कडे, चांदी के दो पायजेब सहित नगदी जब्त कर लिया है। गिरोह में शामिल शातिर आरोपी रमेश ने गुजरात के सूरत में 6 करोड़ 35 लाख रुपये के आभूषण डकैती को भी अंजाम दे चुका है। एसपी तिवारी ने टीम के सदस्यों को 10 हजार रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।