- प्रशासन की चेतावनी से स्कूल प्रबंधन बेअसर
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले के स्कूल प्रबंधन प्रशासन की चेतावनी के बाद भी बेख़ौफ हैं। छात्रों से राशि नहीं मिलने पर एडमिट कार्ड नहीं देने के मामले कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की सख्ती के बावजूद नहीं थम रहे। हाल ही में गुजराती स्कूल में बकाया फीस होने से छात्र को परीक्षा में नहीं बैठाने का मुद्दा शांत हुआ कि अब उत्कृष्ट स्कूल प्रबंधन की शिकायत कलेक्टोरेट पहुंची है। मामले में अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने 28 मार्च को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
12वीं कॉमर्स विषय के स्टूडेंट विशाल कसेरा ने कलेक्टर सूर्यवंशी को शिकायत की है। एवीबीपी संयोजक कृष्णा डिंडोर के साथ पहुंचे विशाल ने उत्कृष्ट स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एब्सेंट फीस वसूलने और जमा नहीं कराने पर एडमिट कार्ड नहीं देने की शिकायत की है। एडमिट कार्ड नहीं मिलने से छात्र ने कलेक्टर सूर्यवंशी को बताया कि वह इस वजह से हिंदी और अंग्रेजी के पेपर में नहीं बैठ सका। मामले की छात्र विशाल ने जिला शिक्षा अधिकारी को भी शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने टाल दिया। इसके बाद सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद उसे एडमिट कार्ड दिया गया, जिससे वह शेष विषयों की परीक्षा में बैठ सका। परीक्षा खत्म होने के बाद छात्र विशाल ने पूरे मामले की लिखित शिकायत कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
मामले की गंभीरता पर कलेक्टर सूर्यवंशी ने उत्कृष्ट स्कूल प्राचार्य को मोबाइल पर सख्त नाराजगी जताते हुए जांच के निर्देश जारी किए हैं। इधर एवीबीपी ने स्कूल प्रबंधन की मनमानी को लेकर 28 मार्च को प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। उत्कृष्ट स्कूल मामले में जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा ने बताया कि अभी जांच का आदेश नहीं मिला है। आदेश मिलते है आगे की कार्रवाई की जाएगी।