– मुख्यमंत्री चौहान का भ्रमण कार्यक्रम कुछ ऐसा रहेगा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
विधानसभा चुनाव में वोटर को लुभाने की कवायद शुरू हो गई है। इसी कड़ी में नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब “सरकार” यानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को रतलाम पहुंच रही है। भोपाल से रतलाम दौरे की घोषणा से पहले जिला प्रशासन और जिला भाजपा कार्यकारणी ने तैयारियां पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री चौहान रतलाम में 1 हजार 374 करोड़ के सवा सौ से अधिक कार्यों का शुभारंभ करेंगे, वही लाडली बहना योजना की पात्र हितग्राही महिलाओं के सम्मलेन में शिरकत भी करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान 8 अप्रैल को रतलाम आएंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से रतलाम हवाई पट्टी पर आकर स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.15 बजे रतलाम से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।मुख्यमंत्री द्वारा जिन कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा उनमें 574.56 करोड़ रुपए लागत के 4 गृह निर्माण एवं अधोसंरचनात्मक विकास कार्य, 199.81 लाख रुपए लागत के पीआईयू के 13 कार्य, दो करोड़ 77 लाख रुपए लागत का जल संसाधन विभाग का तालाब, 73 लाख रुपए लागत का शिक्षा विभाग का एक कार्य, 29 करोड़ 45 लाख रुपए लागत के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 36 कार्य शामिल है। इसी प्रकार जिन कार्यों का लोकार्पण होगा उनमें 295 करोड़ रुपए लागत का मेडिकल कॉलेज अस्पताल, 20 करोड़ 53 लाख रूपए लागत के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 36 कार्य, 64 करोड़ 68 लागत के जल संसाधन विभाग के 5 कार्य शामिल है।