सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
सरवन थाना अंतर्गत ग्राम पड़ाव में तीन वर्षीय मासूम बालक की घर के बरामदे में बने पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई है। हादसा बरामदे में बालक के खेलने के दौरान हुआ है। बालक की मौत से परिवार में मातम छा गया। रविवार सुबह पोस्टमार्टम कर परिजन को शव सौंपा जाएगा।
सरवन से पांच किमी दूर ग्राम पड़ाव के सूरज मईड़ा का तीन वर्षीय पुत्र भूपेश मईड़ा बरामदे में खेल रहा था। घटना शनिवार देर शाम की है। मां तेजू बाई घर का काम कर रही थी। काफी देर तक भूपेश घर के बाहर नही दिखा तो परिवार ने आसपास ढूंढने का प्रयास किया। नहीं मिलने पर पानी के टैंक में देखा तो भूपेश की लाश पाई। लाश को लेकर परिवारजन सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां डॉ. दिशांत चंडालिया ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित किया। बालक के शव का पोस्टमार्टम रविवार को किया जाएगा। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।