– मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों का फोरलेन पर प्रदर्शन
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
फोरलेन के सनावदा फंटे पर बीती रात सोशल मीडिया पर चेटिंग के विवाद में युवक की हत्या के बाद बवाल हो गया है। पूरे मामले ने ग्रामीणों में आकोश फेला दिया। सुबह मृतक और घायल के रिश्तेदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण फंटे पर आ जुटे और धरना दे दिया। फोरलेन पर जाम लगने की सूचना पर पुलिस और जिला प्रशासन हरकत में आकर मौके की तरफ दौड़ा।
रतलाम के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत सनावदा फंटे के पास रंजिश को लेकर कुछ युवकों में विवाद हो गया था। विवाद में चाकू बाजी हुई और इसमें एक युवक की मौत हो गई और मृतक का साथी घायल हो गया।
चाकूबाजी में घायल नारायण सिंह डोडिया के मुताबिक बरवनखेड़ी के रहने वाले रितेश और सचिन सहित कुछ अन्य लोगों ने उन्हें बातचीत के लिए शनिवार रात सनावदा फंटे पर बुलाया था। मौके पर पहुंचते ही हमला कर दिया। हमले के दौरान चाकूबाजी से नारायण भाटी ( 23 ) निवासी नगरा की मौत हो गई जबकि नारायण सिंह डोडिया निवासी नगरा घायल हो गया। इसके बाद मृतक एवं घायल के परिजनों में आक्रोश फेल गया और रविवार सुबह फोरलेन के सनावदा फंटे पर धरना देते हुए जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल की और दौड़ लगाई है। बताया जा रहा है कि चाकूबाजी और हमला करने वाले आरोपियों ने किसी पुराने विवाद में समझौते के लिए पीडि़त पक्ष को बुलाया था और फिर वारदात को अंजाम दिया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने और उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए परिजनों एवं ग्रामीणों ने धरना दिया है।