– पत्नी को लेने गया था फरियादी रेलवे स्टेशन
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रेलवे स्टेशन क्षेत्र में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने रंगदारी दिखाते हुए युवक से मारपीट कर हफ्ता वसूली के लिए धमकाया। बदमाशों की करतूत के बाद पीडि़त जीआरपी थाने पहुंचा। पीडि़त का स्वास्थ परीक्षण करवाने के बाद जीआरपी ने बदमाश लक्की पिता विजय चाणोदिया निवासी घास बाजार और महेंद्र पोरवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
जीआरपी थाने के अनुसार फरियादी यश के साथ आरोपी लक्की चाणोदिया और महेंद्र पोरवाल ने वारदात को अंजाम दिया है, जिसके सीसीटीवी फूटेज भी रेलवे परिसर से जीआरपी ने जब्त कर लिए हैं। फरियादी के अनुसार शनिवार रात करीब 11.40 पर पत्नी को लेने रेलवे स्टेशन गया था। इसी दौरान आरोपी लक्की चाणोदिया और महेंद्र पोरवाल दोपहिया वाहन से वहां पहुंचे और यश को पास में बुलाकर अवैध रुपयों की मांग करने लगे। फरयिादी द्वारा मना करने पर दोनों बदमाशों ने गाली-गलौच कर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान पीडि़त की पत्नी प्लेट फॉर्म नंबर-4 से जब बाहर आई तब थोड़ी दुरू तक जाकर पुन: रास्ता रोक पुलिस के पास जाकर एफआईआर करवाने पर अंजाम देख लेने की धमकी दी। इस दौरान रेलवे स्टेशन क्षेत्र पर कुछ लोग भी एकत्र हो गए, जिन्होंने बदमाशों से दंपती को छुड़वाकर मौके से रवाना किया। पीडि़त की शिकायत पर शासकीय रेलवे पुलिस ने आरोपी विजय चाणोदिया और महेंद्र पोरवाल के खिलाफ भादंवि की धारा 384, 341, 323, 294,506 एवं 34 में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।