– कर्मचारियों ने तीन माह से भुगतान नहीं होने पर कर दिया था काम बंद
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम स्थित डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज के लिए शुक्रवार शाम एक बड़ी खबर सामने आई है। संभागायुक्त संदीप यादव ने आउटसोर्स एजेंसी द्वारा नियुक्त 350 कर्मचारियों के वेतन को लेकर स्वायत्त निर्णय लेते हुए 5 करोड़ 36 लाख रुपये के भुगतान का अनुमोदन कर दिया है। हालांकि आउटसोर्स एजेंसी को 10 माह से शासन की ओर से भुगतान नहीं हुआ था, लेकिन वह 7 माह तक भुगतान देने के बाद पिछले 3 माह से तैनात 350 कर्मचारियों को भुगतान नहीं कर पा रहा था।वेतन नहीं मिलने से परेशान कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया था।
शासन द्वारा नियुक्त हाईट्स का कॉलेज में आउटसोर्स एजेंसी के रूप में यूडीएस काम संभालती है। शासन की ओर से हाइट्स को पिछले 10 माह से भुगतान नहीं हुआ है। 7 माह तक यूडीएस ने कर्मचारियों को नियमानुसार भुगतान जारी रखा, बाद में आर्थिक स्थिति गड़बड़ाने से आउटसोर्स एजेंसी ने पिछले 3 माह से कर्मचारियों को वेतन देना बंद कर दिया था। कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते प्रदर्शन कर मांगे भी रखी गई थी। शुक्रवार को डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता उज्जैन संभागायुक्त संदीप यादव के पास समस्या लेकर पहुंचे। मामले की गंभीरता पर संभागायुक्त यादव ने ऑटोनोमस फंड (स्वायत्त) के आधार पर हाईट्स का कुल 10 माह की बकाया राशि 5 करोड़ 36 लाख रुपये स्वीकृत किए। डीन डॉ. गुप्ता ने बताया कि स्वीकृति पश्चात एजेंसी को राशि जारी करने के लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। दो दिन के भीतर एजेंसी को भुगतान के बाद कर्मचारियों का बकाया पूरा वेतन प्राप्त हो जाएगा। उक्त राशि स्वीकृति पश्चात अब कॉलेज की व्यवस्था जल्द सुधरती नजर भी आएगी।