– बोदिना के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ने एसपी से की शिकायत
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
हत्या और हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराधों में लिप्त सकरवादा निवासी बदमाश ने अब बोदिना के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि से दो लाख रुपये की फिरौती मांगी है। मामले में एसपी तक शिकायत पहुंचने के बाद हरकत में आई पुलिस ने बदमाश दिनेश उर्फ़ गजनी पिता बापू गुर्जर की तलाश में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देना शुरू कर दी है।
बोदिना निवासी बद्रीलाल पिता कन्हैय्यालाल पाटीदार को 6 मई को ग्राम सकरवादा निवासी बदमाश दिनेश गुर्जर उर्फ गजनी ने फोन पर धमकी देते हुए कहा की आठ दिन के भीतर 2 लाख रुपये नही दिए तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। बता दें कि गजनी वही बदमाश है जिस पर वर्ष – 2015 में सैलाना पैलेस लाज के मैनेजर अम्बाराम कसेरा की पांच लाख रुपये सुपारी लेकर हत्या एवं वर्ष -2020 में रतलाम बांसवाड़ा बायपास स्थित मधुवन ढाबा में तोड़फोड़ कर संचालक भेरुलाल पिता भागीरथ पर प्राणघातक हमला कर तत्कालीन अधिकारियों के लिए चुनोती बन गया था। सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया की अवैध रूप से वसूली करने वाले गुंडातत्वो की लिस्ट बनाई जा रही है। अवैध रूप से वसूली के अन्य कोई पीड़ित हो थाने पर आकर बेख़ौफ़ रिपोर्ट दर्ज करवाए, पुलिस कार्रवाई करेगी।