– दो बदमाशों पर रासुका की भी हो रही कार्रवाई
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
सैलाना सहित आसपास के क्षेत्र में व्यापारी और जनप्रतिनिधि को डरा धमकाकर अवैध वसूली करने वाले शातिर बदमाश दिनेश उर्फ़ गजनी गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गैंग के दो अन्य बदमाश लखन पिता रमेश गुर्जर और विशाल पिता मोहन त्रिवेदी दोनों निवासी सैलाना के साथ गिरफ्तार बदमाश गुर्जर का आतंक ख़त्म करने के लिए सोमवार को जुलूस निकाला गया। बदमाशों को कान पड़कर चौराहों और बाजार में घुमाया। इस दौरान बदमाश शर्म से मुंह नीचे किए हुए थे।
उल्लेखनीय है कि बोदिना सरपंच प्रतिनिधि के बाद बदमाश गुर्जर और उसके साथियों के खिलाफ खल-कपास्या के बुजुर्ग व्यापारी ने एफआईआर करवाई थी। बस स्टैंड पर खल-कपास्या की दुकान चलाने वाले राजेंद्र (66) पिता मांगीलाल चंडालिया निवासी शीतलमाता की गली ने सैलाना थाने में रिपोर्ट करवाई थी। दो दिन में दूसरी शिकायत सामने आने पर सैलाना पुलिस हरकत में आई। मामले की गंभीरता पर पुलिस की अलग-अलग टीमें बदमाश दिनेश उर्फ़ गजनी गुर्जर सहित उसके गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। रविवार रात मुखबीर की सूचना पर सैलाना के समीप दबिश देकर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है। टीआई अय्यूब खान ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया बदमाशों के रिकॉर्ड के अनुसार दिनेश गुर्जर और लखन गुर्जर के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की भी कार्रवाई की जा रही है।