रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
हिन्दूवीर महाराणा प्रताप के 483 वें जन्मोत्सव पर रतलाम में उत्सव की धूम रहेगी। श्री महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में 21 मई की सुबह 8 बजे श्री महाराणा प्रताप चौक (सैलाना बस स्टैंड चौराहा) स्थित प्रतिमा पर वैदिक मंत्रोच्चार से दुग्धा एवं पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा। 22 मई की सुबह 8 बजे महलवाड़ा से शौर्य यात्रा निकाली जाएगी।
भव्य शौर्य यात्रा से पूर्व श्री महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति एवं श्री राजपूत समाज द्वारा महलवाड़ा परिसर में राजराजेश्वरी पदमावती माता मंदिर एवं जागनाथ महादेव मंदिर पर सुबह 7 बजे पूजा-अर्चन कर माता को चुनरी अर्पण एवं महाआरती कर रतलाम संस्थापक महाराजा श्री रतनसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राजमहल (महलवाड़ा) परिसर से जय महाराणा, जय भवानी, जय शिवाजी के जयघोष के साथ शौर्य यात्रा शुरू होगी।
![](https://www.vandematramnews.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240918-WA0017.jpg)
शौर्य यात्रा में यह रहेंगे आकर्षण का केन्द्र
शौर्य यात्रा में सर्वप्रथम प्रचार रथ, उसके पीछे बुलेट वाहन पर राष्ट्रीय तिरंगा ध्वज एवं भगवा ध्वज लेकर युवा चलेंगे । इनके पीछे घुड़सवार, बैंड, क्षत्रिय सरदार, ढोल नगाडे, दुर्गा वाहिनी, क्षत्राणियां एवं चार रथ रहेंगे । वहीं करीब 250 से अधिक समिति सदस्यों की टीम शौर्य यात्रा का मोर्चा संभालेगी, जिसमें पार्किंग से लेकर यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी भी रहेगी। शौर्य यात्रा में 300 से अधिक बालिकाएं केसरिया साफा धारण कर सम्मिलित होगी। शौर्य यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा जय महाराणा-जय शिवाजी के जयघोषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। शौर्य यात्रा में चार भव्य रथ रहेंगे जिसमें सर्वप्रथम रथ में महाराणा प्रताप का चित्र, दूसरे रथ में महाराजा रतनसिंह का चित्र, तीसरे रथ में शिवाजी महाराज का चित्र एवं चौथे रथ में महाराजा छत्रसाल बुंदेला के चित्र रहेंगे।
इन मार्गो से निकेलेगी भव्य शौर्य यात्रा
भव्य शौर्य यात्रा राजमहल से प्रारम्भ होकर डालुमोदी बाजार, माणक चौक, घांस बाजार, चौमुखीपुल, चांदनी चौक, तोपखाना, बजाज खाना, गणेश देवरी, धानमंडी, शहीद चौक से होते हुए श्री महाराणा प्रताप चौक (सैलाना बस स्टैंड चौराहा) पर यात्रा पहुंचेगी।