– पत्रकारों के लिए अलग से जल्द कॉलोनी होगी विकसित, पहली बार अध्यक्ष पत्रकारों से हुए रूबरू
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम विकास प्राधिकरण (आरडीए) अध्यक्ष अशोक पोरवाल पदभार के एक माह बाद पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने रतलाम विकास प्राधिकरण की पूर्व में काटी गई चार कॉलोनियों के संपूर्ण विकास के अलावा शहर के दक्षिणी हिस्से में (त्रिवेणी मेला ग्राउंड के समीप) 350 बीघा की नई और आरडीए की अब तक की सबसे बड़ी पांचवीं कॉलोनी विकसित करने की घोषणा की। आरडीए अध्यक्ष पोरवाल ने बताया कि 84.16 करोड़ की लागत से 350 बीघा की अस्तित्व में लाई जा रही कॉलोनी के लिए भोपाल से स्वीकृति मिल चुकी है। इसके अलावा पत्रकारों के लिए भी जल्द अलग से कॉलोनी विकसित की जाएगी।
सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में रतलाम विकास प्राधिकरण अध्यक्ष पोरवाल ने शहर विकास को प्रमुखता देते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि रतलाम विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित नगर विकास योजना क्रमांक-2 त्रिवेणी मेला ग्राउंड के समीप में 70.28 हेक्टेयर क्षेत्र में मूल रूप लेगी। योजना में 68.778 हेक्टेयर भूमि निजी है, जबकि 1.35 हेक्टेयर भूमि शासकीय है। प्राधिकरण उक्त योजना में 50 प्रतिशत भूमि भूखंड के रूप में निजी भूमि स्वामियों को लौटाएगा, शेष 50 प्रतिशत भूमि के बदले उक्त स्थान पर विकास कार्य (सडक़, पानी लाइन, बिजली लाइन और नालियों का निर्माण सहित पानी की टंकी और बगीचे) किए जाएंगे। नगर विकास योजना के अनुमान से प्रति हेक्टेयर भूमि पर 1.20 करोड़ रुपए विकास के लिए लागत निर्धारित की गई है। इसके मान से यदि प्राधिकरण को प्रतिवर्गमीटर भूमि के लिए 7 हजार 500 रुपए की कीमत प्राप्त होती है तो प्राधिकरण को 107.58 करोड़ रुपए की आय होगी। इस मान से प्राधिकरण को कुल मुनाफा 23.41 करोड़ रुपए प्राप्त होगा। उक्त योजना अंतर्गत 136 खातेदारों की भूमि को लिया गया है। आरडीए अध्यक्ष पोरवाल ने बताया कि उक्त महत्वपूर्ण योजना शहर विकास में अहम योगदान निभाएगी और विधानसभा चुनाव पूर्व महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू होगा। इस दौरान शानदार भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, सीईओ संजीव कुमार पांडेय भी प्रमुख रूप से मौजूद थे।