15.5 C
Ratlām
Thursday, January 9, 2025

राॅयल हाॅस्पिटल का महाअभियान : ग्राम हरथली में 141 लोगों का जांचा स्वास्थ्य

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
राॅयल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर द्वारा ग्राम हरथली जिला रतलाम में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हरथली एवं आसपास के क्षेत्र के 141 रहवासियों ने उपस्थित होकर चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया। तीन घन्टे के शिविर में हरथली एवं आसपास के ग्राम के रहवासियों का 3 डाॅक्टर्स की टीम ने परीक्षण करके चिकित्सीय परामर्श दिया।


इस शिविर में मरीजों ने अपनी विभिन्न बीमारियों का ईलाज प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा करवाया। राॅयल हाॅस्पिटल के डॉ. शमशूल हक, महिला चिकित्सक डॉ. आशिता ठाकुर एवं डॉ. आदित्य पाटीदार ने परामर्श प्रदान किया। शिविर ग्राम सरपंच अयूब खान के मुख्य आतिथ्य में प्रारम्भ हुआ। इस शिविर के आयोजन के लिए ग्राम वासियों ने रॉयल हॉस्पिटल प्रबंधक का  धन्यवाद ज्ञापित किया।

शिविर में डॉक्टरों की टीम की ओर से आमजन के लिए विभिन्न बीमारियों का निशुल्क कंसल्टेशन एवं दवाएं वितरण की गईं। इस दौरान शिविर में आने वाले लाभार्थियों का निशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर एवं एस.पी.ओ.2 की सुविधा भी मुहैया करवाई गई। कोरोना महामारी से जागरुकता के लिए मास्क एवं सेनेटाइजर का भी वितरण किया गया तथा गंभीर मरीजों को घर से लाने ले जाने की भी व्यवस्था एम्बुलेंस से की गई साथ ही साफ-सफाई से रहने की सलाह दी गई। शिविर के आयोजन में गांव कि आशा कार्यकर्ता सुगन गरवाल का सहयोग रहा। शिविर में राॅयल हाॅस्पिटल के संजीत परिहार, दीपेंद्र शर्मा, बंसी भाभर आदि मरीजों के सहयोग के लिए उपस्थित रहें।

https://www.kamakshiweb.com/
KK Sharma
KK Sharmahttp://www.vandematramnews.com
वर्ष - 2005 से निरंतर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 17 वर्ष में सहारा समय, अग्निबाण, सिंघम टाइम्स, नवभारत, राज एक्सप्रेस, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार पत्र और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज में संपादक की भूमिका का दायित्व। वर्तमान में रतलाम प्रेस क्लब में कार्यकारिणी सदस्य। Contact : +91-98270 82998 Email : kkant7382@gmail.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network

Hello
How can we help?