– परिजन ने औद्योगिक थाना रतलाम में दर्ज करवाई थी गुमशुदगी
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना थाना अंतर्गत ग्राम कोटड़ा-अड़वानिया मार्ग पर गुरुवार सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर एफएसएल अधिकारी डॉ.अतुल मित्तल सहित पुलिस ने पहुंच शव निकाल प्रारंभिक रूप से शिनाख्त रतलाम स्थित अलकापुरी चौराहे के होटल व्यापारी सचिन पिता हितेष सोलंकी के रूप में की है। उक्त युवक 13 जून से लापता था, जिसकी रतलाम औद्योगिक थाने में गुमशुदगी दर्ज है।
लापता सचिन की तलाश के बीच गुरुवार सुबह पुलिस को कोटड़ा-अड़वानिया मार्ग स्थित करीब 30 फ़ीट से अधिक गहरे कुएं में शव मिलने की सूचना मिली। यह सूचना खेत मालिक रतन चौकीदार ने पुलिस को दी। गुमशुदगी के बाद तलाश में जुटी पुलिस को बुधवार रात में सायबर सेल की मदद से युवक की लोकेश कोटड़ा-अड़वानिया मार्ग पर लोकेशन मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर तफ्तीश के दौरान मृतक सचिन की स्कूटी भी बरामद की थी। इस दौरान रात में जंगल में सचिन को तलाशा भी गया, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली थी। मौके पर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। सैलाना टीआई अय्यूब खान ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि मामले में जांच की जा रही है। सभी बिंदुओं पर विस्तृत जांच उपरांत ही युवक की मौत के कारण सामने आने पर ही कुछ बताया जा सकेगा।