– 15 अप्रैल को महाराजा रतनसिंहजी बलिदान दिवस समारोह, देशभक्ति और शौर्य की गूंज सुनाई देगी
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। महाराजा रतनसिंहजी की वीरता को नमन करते हुए रतलाम में इस वर्ष भी दो दिवसीय बलिदान दिवस समारोह पूरे गौरव के साथ मनाया जाएगा। आयोजन की शुरुआत 14 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजे से विशाल वाहन रैली और दीप प्रज्वलन से होगी। रैली अलकापुरी भारत माता चौराहे से शुरू होकर नगर निगम तिराहे स्थित महाराजा रतनसिंह स्मारक पर पहुंचेगी।

रैली संयोजक पार्षद कु. शक्ति सिंह राठौर (सरवन) ने बताया कि रैली में भारी संख्या में युवा, सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक भाग लेंगे। दीपों की रौशनी में रणबांकुरों को नमन किया जाएगा। 15 अप्रैल 2025 को मुख्य समारोह अंतर्गत सांस्कृतिक और श्रद्धांजलि कार्यक्रम महाराजा रतनसिंहजी छतरी ( नगर निगम तिराहा ) पर सुबह 10 बजे से शुरू होगा।मंगलवार को बलिदान दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि, इतिहास पर आधारित वक्तव्य, और देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां होंगी। कार्यक्रम में कई राजघरानों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि और गणमान्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। महाराजा रतनसिंहजी बलिदान दिवस आयोजन समिति के संरक्षक ठा. धीरेन्द्र सिंह राठौर (सरवन), ठा. शैलेन्द्र सिंह अठाना (कार्यवाहक अध्यक्ष, शहर कांग्रेस कमेटी, रतलाम) सहित ठा. नरेन्द्रसिंह गढ़ी भेसोला, कुं. भवानी प्रतापसिंह सरवन, कुं. दिग्विजयसिंह बड़छापरा, ठा. उदयपालसिंह सरवन एवं समाजजन ने आमजन से आयोजन में सहभागिता की अपील की है। अपील है कि यह केवल एक स्मृति दिवस नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को शौर्य, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति का संदेश देने का पर्व है।