– कुख्यात बदमाश जाट के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमें
रतलाम/सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के सैलाना थाना क्षेत्र में बदमाश संदीप जाट गुर्गों से ख़ौफ कायम रख पुलिस को चुनौती दे रहा है। हाल ही में व्यापारी पुत्र से मारपीट का मामला हो या फिर पिस्टल के साथ गिरफ्तार आरोपी। क्षेत्र में लगतार हो रही गंभीर वारदातों में बदमाश संदीप जाट का नाम गुर्गों से हो रही पूछताछ में सामने आ रहा है। संदीप जाट का एक और गुर्गा भेरू सिंह उर्फ कप्तान को बीती रात गिरफ्तार किया है। इसके पूर्व पुलिस ने इसी गिरोह के लिए काम करने वाले कृष्णा भाटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एक दर्जन से अधिक गंभीर वारदातों का मास्टर माइंड संदीप जाट की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है।

बदमाश संदीप जाट का रिकॉर्ड
1- वर्ष – 2015 में सैलाना पैलेस लॉज के मैनेजर अम्बालाल कसेरा पिता पन्नालाल कसेरा की हत्या हुई थी। बदमाश संदीप जाट ने मैनेजर अम्बालाल कसेरा के पुत्र और गुर्गों के साथ मिलकर नृशंस हत्या की थी।
2 – 31 दिसंबर – 2020 को सैलाना समुदयायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर मुख्य मार्ग पर बदमाश संदीप जाट ने गुर्गों के साथ तलवार एवं हाकियों से कुंजड़ा गली निवासी विशाल पिता चुन्नीलाल पडियार पर प्राणघातक हमला किया था।पुलिस ने बलवा एवं प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज किया था।
3 – 30 जनवरी – 2021 को रतलाम बांसवाडा मार्ग पर स्थित मधुवन ढाबा संचालक भेरूलाल पिता भागीरथ शुक्ला के ढाबे पर बदमाश संदीप जाट ने तोड़फोड़ करते हुए ढाबा संचालक पर गुर्गों के साथ प्राणघातक हमला किया था।
4 – 1 अप्रैल – 2021 को जेल में रहकर बदमाश संदीप जाट ने षड्यंत्र रचते हुए गुर्गों को मधुवन ढाबे पर भिजवा कर ढाबा संचालक के भाई कैलाश शुक्ला के ऊपर गोली चलवाई थी। इसमें ढाबा संचालक का भाई कैलाश बाल-बाल बचा था।
5 – 20 सितम्बर – 23 को कोल्ड्रिंक्स एंव मोबाइल कारोबारी जयेश मोदी के पुत्र श्रेयांश मोदी से फ़्री का मोबाइल नहीं देने पर मारपीट के मामले में बदमाश संदीप जाट फरार है। हाल ही में पिस्टल खरीदी एवं बिक्री में पकड़ाए आरोपियों ने भी जाट का नाम पुलिस के सामने उगला है।
जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी
आरोपी संदीप जाट आपराधिक प्रवर्ति का बदमाश है। नाबालिगों को बहला फुसलाकर अपराध में धकेलते हुए क्षेत्र में ख़ौफ़ पैदा करवा रहा है। क्षेत्र में इसकी गुंडागर्दी खत्म करने के लिए कार्रवाई जारी है। जल्द इसे हिरासत में लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। – अय्यूब खान, टीआई -सैलाना (मध्यप्रदेश)