रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई 2024 को है। इसको लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा परंपरा अनुसार रैली निकालने का निर्णय लिया है। बैठक में रैली को लेकर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने विचार रख रैली की तैयारी को लेकर अंतिम रूप दिया।
मजदूर दिवस की तैयारियां को लेकर बैठक रतलाम के शास्त्री नगर स्थित बीएसएनएल कार्यालय पर हुई। अध्यक्षता पेंशनर्स संघ के कॉमरेड कमलेश पारिख ने की। इस अवसर पर बैंक एंप्लॉयज यूनियन के नरेंद्र जोशी, पोस्टल एंप्लॉइज संघ के आईएल पुरोहित, सीटू के एमएल नागावत, सीटू जिलाध्यक्ष अश्विनी शर्मा, बीएसएन एलएल के चेतन पांचाल उपस्थित थे । 1 मई को अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर एक रैली निकाली जाएंगी। रैली पंजाब नेशनल बैंक अलकापुरी से सैलाना बस स्टैंड होते हुए शहीद चौक पर सभा के रुप में समाप्त होगी। सभी ट्रेड यूनियन के नेतृत्व कारी साथियों ने शहर के सभी यूनियन साथियों से रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।