रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहर के श्री कालिका माता मेले के मंच से अश्लील डांस के बाद अब त्रिवेणी मेले में आजा पिया आई बहार…. गाने के डांस पर बवाल मचा दिया है। हिंदू संगठन ने एक बार फिर सत्ताधारी भाजपा की नगर सरकार को निशाना बनाया है। हिंदू संगठन के आक्रोश के बाद नगर निगम की सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी ने ठेकेदार का भुगतान रोकने का आश्वासन दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सनातन समाज के मेले में नगर निगम की परोसी जा रही अश्लीलता को लेकर काफी नाराजगी देखी जा रही है।
बुधवार रात त्रिवेणी मेले में बॉलीवुड सिंगर आर्केस्ट्रा नाईट की भोपाल से आई कलाकार दीपिका शर्मा ने मंच से धमाल मचाई।कलाकार ने जैसे ही फिल्म तेजाब का गाना आजा पिया आई बहार पर डांस किया तो युवाओं की सीटियों की आवाज से पूरा परिसर गूंज गया। कलाकार की प्रस्तुति के दौरान कुछ युवाओं ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर सेंड कर दिया। इसके बाद हिंदू संगठनों ने जमकर नाराजगी जाहिर करने के साथ भाजपा की नगर सरकार को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया।
गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी सहित कार्यकताओं ने निगम कार्यालय पहुंच सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेंद्र व्यास से भेंट की। इस दौरान चर्चा में सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी व्यास ने नाराज हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बताया कि उन्हें भी नहीं मालूम कि यह प्रस्तुति कब हुई। वीडियो देखने के बाद सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी व्यास ने भी नाराजगी जताते हुए मामले में निगमायुक्त हिमांशु भट्ट को पत्र लिखकर संबंधित ठेकेदार का भुगतान रोकने का आश्वासन दिया।