रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
राजस्थान के उदयपुर में आयोजित राष्ट्रीय पैरा ओलम्पिक में रतलाम के तैराक अब्दुल कादिर ने विभिन्न श्रेणियों में 3 स्वर्ण पदक जीते। राष्ट्रीय टीम के चयन के लिए जल्द ही शिविर आयोजित होगा। इसमें अब्दुल कादिर भी भाग लेंगे। इस उपलब्धि पर रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप ने अब्दुल का सम्मान कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान खेल चेतना मेला आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन, क्रीड़ा भारती के जिला सचिव अनुज शर्मा, तैराकी प्रशिक्षक राजा राठौड़, सलीम आरीफ, जितेन्द्र धुलिया, दिनेश राठौड़, राहुल रांका, रवि पंवार, देवराज यादव, भुपेन्द्र राठौड़ आदि उपस्थित रहे।