17.2 C
Ratlām
Monday, December 23, 2024

बहुचर्चित हत्याकांड में इनामी गिरफ्तार : रतलाम कपिल हत्याकांड में 10 वर्ष से था फरार, छह अभियुक्तों को हो चुका आजीवन कारावास  

बहुचर्चित हत्याकांड में फरार इनामी गिरफ्तार : रतलाम में कपिल हत्याकांड में 10 वर्ष से था, छह अभियुक्तों को हो चुका आजीवन कारावास  

– इनामी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त टीम की मेहनत लाई रंग, अर्से से थी पुलिस को तलाश

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम जिला मुख्यालय पर बहुचर्चित कपिल राठौड़ हत्याकांड में शामिल फरार आरोपी अब्दुल मुत्तलीब को पुलिस ने ग्राम सनावदा स्थित दूसरे घर से गिरफ्तार किया है। वारदात के बाद से आरोपी पिछले 10 वर्षों से फरार चल रहा था। फरार आरोपी अब्दुल मुत्तलीब की गिरफ्तारी के लिए उप महानिरीक्षक (डीआईजी) ने 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। खास बात यह है कि उक्त प्रकरण में कुल नौ आरोपी थे। इसमें से छह अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा और अर्थदंड सुनाया है। मामले में एक अभियुक्त को पांच वर्ष का कारावास के अलावा एक आरोपी को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था।  

बता दें कि 24 सितंबर-2014 को बजरंगदल के नेता कपिल राठौड़ के महू रोड स्थित रेस्टोरेंट पर आरोपी एकजुट होकर पहुंचे थे। आरोपियों ने रेस्टोरेंट में बैठे कपिल राठौड़, उसके छोटे भाई विक्रम, कर्मचारी पुखराज पालीवाल पर गोलियां चलाईं थी। एक ने पुखराज की चाकू से गरदन रेती थी। दुकान का कर्मचारी नारायण काउंटर के नीचे छिप गया था। हमले में कपिल को 8, विक्रम को दो व पुखराज को एक गोली लगी थी। आरोपियों के भागने के बाद आसपास के दुकानदारों ने घायलों को ऑटो से जिला अस्पताल पहुंचाया था। जहां डॉक्टर ने कपिल और पुखराज को मृत घोषित कर दिया था। विक्रम को जिला अस्पताल से इंदौर रैफर किया था जहां डॉक्टर के प्रयास से उसकी जान बच गई थी। स्टेशन रोड थाने में पुलिस ने षड्यंत्रपूर्वक हत्या, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी मुसैफ उर्फ कप्तान पिता इमरान खान कुरैशी (24), नासिर उर्फ निसार पिता निजाम अली (26), हैदर पिता इमदाद अली शेरानी (24), रिजवान पिता रमजानी शेरानी (24) व सैफुल्ला उर्फ शेफू पिता रमजानी (29) सभी निवासी शेरानीपुरा याह्या पिता कासम खान (29) एवं जाहिद हुसैन पिता गुलाम मोहम्मद (26) निवासी मिल्लतनगर, मूसा खान उर्फ आसिफ पिता अब्दुल करीम शेरानी (25) निवासी जयभारत नगर को गिरफ्तार किया था। आरोपी मुतल्लिफ वारदात के बाद से फरार होकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था। उक्त प्रकरण में रतलाम कोर्ट से 23 जुलाई-2018 को अंतिम सुनवाई के बाद फैसला सुनाया था। उक्त फैसला तत्कालीन न्यायाधीश तरुणसिंह ने सुनाते हुए अभियुक्त मुसैफ, नासिर, हैदर व रिजवान को हत्या के आरोप में आजीवन कारावास व 10-10 हजार रुपए अर्थदंड, हत्या का षड्यंत्र रचने के पर याह्या खान व जाहिद को आजीवन कारावास तथा 10-10 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई थी। मूसा खान को साक्ष्य छिपाने के लिए पांच साल कारावास व पांच हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया था। साक्ष्य के अभाव में आरोपी सैफुल्ला को बरी कर दिया।

गिरफ्तारी में इनकी सराहनीय भूमिका

10 साल से फरार चल रहे इनामी आरोपी मुत्तलीब पिता इस्माईल खान निवासी शेरानीपुरा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लंबे अरसे से तलाश में जुटी थी। हाल ही में मुखबिर की सूचना पर एसपी राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में स्टेशन रोड थाना और सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई थी। टीम ने आरोपी मुत्तलीब पिता इस्माईल खान मूल निवासी शेरानीपुरा को उसके दूसरे घर ग्राम सनावदा से गिरफ्तार किया है। आरोपी अब्दुल मुत्तलीब के खिलाफ धारा 302, 307, 34 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट में लगातार तलाश थी। आरोपी अब्दुल मुत्तलीब पिता ईस्माल खान निवासी शेरानीपुरा को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी दिनेश कुमार भोजक, सायबर सेल प्रभारी अमित शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा, प्रधान आरक्षक राहुल जाट, हिमांशु यादव, मनमोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मत सिंह, निलेश पाठक, मनोज पांडेय, महेंद्र फतरोड, आरक्षक विपुल भावसार, मयंक व्यास, तुषार सिसोदिया, अभिषेक पाठक, महिला आरक्षक प्रतिभा परिहार, राकेश निनामा, प्रशांत की सराहनीय भूमिका रही। एसपी ने टीम को इनाम देने की घोषणा की है।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network