– पुलिया में कार गिरने से हुआ हादसा, शव का मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम
शिवगढ़/सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम (Ratlam) के शिवगढ़ थाना अंतर्गत हादसे (Accident) में किराना व्यापारी की मौत हो गई है। कल्याणपुरा (झाबुआ) थाना क्षेत्र के ग्राम झाईडा निवासी एक युवक की शनिवार देर रात कार पुलिया के नीचे गिर जाने से मौत हो गई है। दुर्घटना (Accident) में मृतक की पत्नी एंव मौसी को भी चोटें आई है। रविवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज में कर शव परिजन को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार हादसा शनिवार देर रात का है। युवक निलेश (33) पिता कमलेश नायक ग्राम बासिन्द्रा में विवाह समारोह में शामिल होकर शिवगढ़ अपनी मौसी अनीता नायक के घर जा रहा था। इसी बीच ग्राम बायड़ी के पास कार का अचानक संतुलन बिगड़ा और सड़क किनारे पुल में गिरी गई। आसपास के रहवासियों ने शिवगढ़ पुलिस और 108 एबुलेंस को सूचना दी। गम्भीर घायल निलेश को रतलाम (Ratlam) मेडिकल कॉलेज लाते वक्त रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया था। दुर्घटना (Accident) में मृतक की पत्नी तृप्ति और मौसी अनीता को भी चोटें आई हैं। मृतक युवक कल्याणपुरा (झाबुआ) के ग्राम झाईडा में किराने की दुकान संचालित करता था। उसकी साल-2016 में शादी हुई थी मृतक के एक पुत्र और एक पुत्री भी है। शिवगढ़ पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।