सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में भीषण सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला। घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार जारी है।
रविवार देर शाम सैलाना कृषि उपज मंडी से कपास भरकर ट्रक (आरजे/ए – 7094) रतलाम जा रहा था। धामनोद साई मंदिर की घाटी के पास सामने से आ रही जीप (एमपी 14 सीडी 0541) की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बोलेरो में सवार नरेंद्र (45) पिता नंदलाल धाकड़, बंशी (41) पिता रामचंद्र प्रजापत,नंदलाल (49) पिता नागू राम तीनों निवासी ग्राम धुंदड़का जिला मंदसौर और मुकेश (48) पिता प्रकाश जैन,शहजाद (32) पिता हुसैन शाह दोनों निवासी मंदसौर घायल हो गए। मौके पर धामनोद चौकी के प्रधान आरक्षक दिनेश जाट ने घायलों को राहगीरों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला। सभी घायलों को सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. शैलेष डांगे ने घायलों का प्राथमिक उपचार करते हुए गंभीर घायल नरेंद्र,बंशी और नंदलाल को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया।