– घटनास्थल से गुजरने वालों के मंजर देख रोंगटे हुए खड़े, राहगीर मदद के लिए उतरे खाई में
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर रतलाम-बांसवाड़ा हाइवे पर (केदारेश्वर घाट के पास) शुक्रवार शाम पुलिया के मोड़ पर मक्का से भरा ट्राला 20 फीट खाई में जा गिरा। हादसे में तीन लोगों की दबने से मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए रतालम मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना जोरदार था कि घटनास्थल से गुजरने वालों के मंजर देखकर रोंगटे खड़े हो गए।


हादसा बीती शाम करीब 7 बजे हुआ। रतलाम से मक्का भरकर ट्राला क्रंमाक एमएच 18 बीजी 4066 बांसवाड़ा की तरफ जा रहा था। मक्का गुजरात डिलेवरी देना थी। ग्राम आंबाकुड़ी के मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पलटी खाते हुए खाई में जा गिरा। आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से सभी को बाहर निकाला। हादसे में चंदू (45) पिता नारजी मईड़ा निवासी इंद्रावल कला (सरवन), ईश्वर (25) पिता पुंजा मईड़ा निवासी कलवानी (सरवन) और ट्राला ड्रायवर केशरीमल पिता भीमा निवासी आंबापुरा जिला बांसवाड़ा (राजस्थान) की मौके पर ही मौत हो गई। सुभाष (25) पिता प्रभु डाबी निवासी आंबापुरा जिला बांसवाड़ा (राजस्थान) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सरवन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया।
तीनों मृतक थे ड्राइवर
बताया जा रहा है कि तीनों मृतक ड्रायवर थे। रतलाम से व्यापारी का अनाज भरकर अलग-अलग शहरों में जाते थे। मृतक चंदू मईड़ा जिस ट्रक का ड्रायवर था, उसका भाड़ा नहीं मिलने के कारण वह भी इसी ट्राले में बैठकर अपने घर इंद्रावल जा रहा था। ईश्वर भी रतलाम से अपने मालिक से मिलकर इनके साथ ही निकला था। हादसे के बाद मक्का की बोरिया दूर-दूर जा गिरी। करीब 200 मीटर क्षेत्र में मक्का बिखर गई।
एसडीओपी बघेल ने पहुंच देखा घटनास्थल
देर रात सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल घटनास्थल पहुंची। घटना से जुड़े पहलुओं की जांच की।घटना की सूचना मिलते ही सरवन थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया, सब इंस्पेक्टर गेंदालाल भूरिया, भीका सिंह बामनिया, सोबान सिंह सिंघाड़, हेड कांस्टेबल शैलेंद्रसिंह सोलंकी, विजय शेखावत, विमल निनामा और पंकज शर्मा मौके पर पहुंचे।