रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिलास्तरीय क्रिकेट स्पर्धा में उमदा प्रदर्शन कर रतलाम के हिमालय इंटरनेशनल स्कूल के 5 खिलाड़ियों ने संभागस्तरीय क्रिकेट स्पर्धा में स्थान बनाया। टीम में शामिल खिलाड़ी अब संभागीय क्रिकेट स्पर्धा में हुनर दिखाएंगे।
स्कूल के खेल अधिकारी भूपेंद्रसिंह राठौर ने बताया कि जिलास्तरीय स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन संभाग की टीम में हुआ है। स्कूल के छात्र खिलाडी ध्रुव झाँझे, वत्सल व्यास, धनंजय डोरा, सुयश सोलंकी, कनिष्क जैन का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग के देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, आगर और उज्जैन जिले की टीमें हिस्सा लेंगी।
इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों के अलावा स्कूल प्रबंधन में हर्ष व्याप्त है। स्कूल चेयरमैन सुनील डोरा, डायरेक्टर आदित्य डोरा, एकेडमिक डायरेक्टर एचएस खालसा, प्राचार्य सोनल भट्ट, जिला खेल अधिकारी आरसी तिवारी, अनुज शर्मा और स्कूल परिवार ने खिलाडियों के चयन पर हर्ष व्यक्त किया है।