– सैलाना एसडीएम के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने जुटाए सैंपल और बनाया पंचनामा
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। सैलाना बस स्टैंड के स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार पर शीतल पेय एवं खाद्य पदार्थो की एक्सपायरी डेट की शिकायत के बाद खाद्य विभाग का अमला कार्यवाही के लिए पहुंचा। खाद्य विभाग की टीम ने दुकान पर रखी सामग्री को जांचा तो पाया कि सामग्री खराब व एक्सपायरी होने के बावजूद दुकानदार विक्रय कर आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है। खास बात यह है कि जोधपुर मिष्ठान भंडार से सैंपल लेकर अमले ने पहले दुकान को सील किया, लेकिन कुछ देर बाद टीम ने सील को अचानक खोलकर कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं।
बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात सैलाना बस स्टैंड के स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार से एक ग्राहक द्वारा बेक समोसा खरीदा गया था। बेक समोसा में फफूंद मिलने पर ग्राहक ने उक्त समोसे का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। मंगलवार को अन्य ग्रुप में भी यह मामला काफी उछला था। सैलाना एसडीएम मनीष कुमार जैन के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम दुकान पर पहुंची व कार्रवाई शुरू की। टीम ने दुकान से बड़ी मात्रा में एक्सपायरी डेट की कोल्ड्रिंक्स, आइसक्रीम, वेफर्स और अन्य खाद्य सामग्री जब्त की है। घंटे भर चली कार्यवाही के बाद पंचनामा बनाकर दुकान को सील कर दिया था। कार्रवाई के दौरान एसडीएम मनीष कुमार जैन, तहसीलदार कैलाश कन्नौज, खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति मंडोरिया, नगर परिषद सीएमओ अनिल कुमार जोशी सहित परिषद की टीम मौजूद थी।
जोधपुर मिष्ठान भंडार के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई
जोधपुर मिष्ठान भंडार से दुकानदार द्वारा ख़राब व एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री बेची जा रही थी। सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आने के बाद जिला मुख्यालय से खाद्य विभाग की टीम को जांच के निर्देश दिए थे। टीम ने मौके से खाद्य सामान जब्ती में लिया है। खाद्य विभाग के अफसरों ने मौके से मिठाइयों के भी सैंपल लिए है। दुकानदार के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। – मनीष कुमार जैन, एसडीएम-सैलाना (मध्य प्रदेश)