– मामला व्यापारी के बेटे से फ्री में मोबाइल मांगने एवं मारपीट कर धमकाने का
सैलाना, वंदेमातरम न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना में बदमाशों के आतंक से व्यापारी नाराज हैं। व्यापारी बेटे के साथ मारपीट करनेे वाले बदमाशों को पनाह देने वालों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा। यह भरोसा देर रात सैलाना पहुंचे एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने दिया।

सोमवार दोपहर आक्रोशित व्यापारी एवं जैन समाज का प्रतिनिधि मंडल एसपी से रतलाम कार्यालय में मिला था। वारदात के बाद भी बदमाशों की ओर से लगातार मिल रही जान से मारने की धमकी को लेकर रोष भी व्यक्त किया गया था। रात को एसपी मामले की गंभीरता पर सैलाना थाने पहुंचे। एसपी लोढ़ा ने टीआई अयूब खान को व्यापारी जयेश मोदी के बेटे श्रेयांस से मारपीट करने वाले तीनों आरोपियो को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। एसपी ने मामले थाने बुलाए गए बदमाशों के परिजन व साथियों से पूछताछ भी की। जानकारी अनुसार पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करेगी। एसपी लोढ़ा ने वंदेमातरम् न्यूज से चर्चा कर बताया कि असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों को जिले की सीमा में पनपने नहीं दिया जाएगा। टीआई खान ने बताया कि आरोपियों के कुछ मत्त्वपूर्ण ठिकानों के बारे में पुख्ता जानकारी मिली है। इन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।