– सख्त तेवर देख जिम्मेदारों की हुई बोलती बंद, कार्यप्रणाली को सुधारने के निर्देश
जावरा, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के शाजापुर कलेक्टर द्वारा हिट एंड रन एक्ट के विरोध में ड्राइवर को ओकात दिखाने के बाद उच्च स्तरीय कारवाई का मामला अभी शांत ही हुआ कि रतलाम जिले के जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पाण्डेय ने अधिकारियों की बैठक लेकर नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि आमजन की कठिनाइयों को दूर करने के लिए अधिकारियों को संवेदन शील होना चाहिए। इसके साथ ही विधायक डॉ. पांडेय ने जावरा-सीतामऊ मार्ग पर अधूरे ब्रिज निर्माण कार्य के प्रति नाराजी व्यक्त कर साइड की एप्रोच रोड बनाने, जावरा नगर में कई प्रोजेक्ट लंबित रखे जाने पर असंतोष व्यक्त कर ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए। विधायक के सख्त तेवर देख जिम्मेदार अधिकारियों की बोलती बंद हो गई और वह पूरे समय जी सर, जी सर कहकर निर्देशों को डायरी में नोट करते दिखाई दिए।
मौका था जावरा में हुई विधानसभा कार्यों की समीक्षा बैठक का। इस दौरान विधायक डॉ. पाण्डेय ने अवैध कॉलोनी में विकास कार्य के लिए कॉलोनाइजर की जिम्मेदारी निश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नाला निर्माण व उत्कृष्ट सड़क कार्य लंबे समय से अधूरे पड़े रहने पर नाराजी भी व्यक्त की। विधायक ने क्षेत्र में आसपास विभिन्न कॉलोनी काटे जाने पर आपत्ति लेते हुए जांच के लिए कहा। राजस्व विभाग के अधिकारियों को नजूल व शासकीय भूमियों के निर्धारण के लिए भी कहा ताकि आगामी समय मे आवासीय पट्टा दिए जाने की कार्यवाही की जा सके। डॉ. पांडेय ने विद्युत मंडल से नए विद्युत ग्रिड के प्रस्ताव तैयार करने, प्रधानमंत्री आवास के रहवासियों को कनेक्शन देने के भी निर्देश दिए। जावरा नगर में आंगनवाड़ी भवनों के लिए स्थान चयन करने के लिए भी राजस्व अमले को कहा। आपने अधूरे उप स्वास्थ्य केंद्रों के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना, नगर पालिका अध्यक्ष, पिपलौदा जनपद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के अलावा समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, राजस्व, नगरीय निकाय, लोक निर्माण, सेतु विभाग, जल संसाधन, विद्युत मंडल, महिला बाल विकास,जनपद पंचायत, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा की।