रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
रतलाम के महू नीमच रोड स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया कृषि उपज मंडी में कार्यरत हम्माली कार्य करने वाली हम्मालों ने व्यापारी के हम्माली कार्य की दरें बढ़ा दी है। जो कि 9 नवंबर 21 से लागू करेंगे। इस बात की सूचना मंडी सचिव एमएल मुनिया को हम्माल संघ प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को दे दी है। हम्माल संघ ने कहा है कि नई दरें लागू की जाएं अन्यथा प्रांगण में कार्यरत हम्माल 9 नवंबर से कार्य नहीं करेंगे।
हम्माल संघ पदाधिकारियों ने कहा लगातार बढ़ती महंगाई से मंडी में कार्यरत हम्मालों को पर्याप्त पारिश्रमिक नहीं मिल पा रहा है और दिन प्रतिदिन गैस टंकी, खाद्य सामग्री से लेकर पेट्रोल भी महंगाई में आसमानी तेजी हो रही है। लेकिन मंडी प्रांगण में कार्यरत हम्मालों को हम्माली दरें वर्ष 2013-14 से आज तक 2021-22 में कोई वृद्धि नहीं हुई। इसलिए मंडी में कार्यरत हम्मालों से चर्चा कर नवीन दर लागू करने का निर्णय लिया गया है जो कि 9 नवंबर 2021 से लागू करेंगे। इस दौरान हम्माल संघ अध्यक्ष असगर भाई शेरानी (अज्जू भाई), पूर्व हम्माल तुलावटी प्रतिनिधि सुरेंद्रसिंह भाटी, अशोक, यूसुफ, साबीर, सेफु, रहमद हुसैन आदि मौजूद रहें।
यह दरें की तय
तौल रुपए (प्रति किलो)
सिंगल तौल – 5
ढेर भराई – 6
पाला कटाई – 5
गाड़ी भराई व्यापारी गोदाम से – 4
थप्पी उठाई – 3
लोकल डाला – 50
नेशनल डाला – 50
25 टन से अधिक गाड़ी भराई पर 10 रुपए टन अलग से रहेगा।