– 15 दिन बाद भी नही सुलझी गुत्थी, कारणों के खोज में जुटी पुलिस
रतलाम/सैलाना, वन्देमातरम न्यूज।
जिला मुख्यालय के अलकापुरी चौराहे स्थित रेस्टोरेंट संचालक हितेष सोलंकी के पुत्र सचिन सोलंकी की मौत के कारणों का खुलासा 15 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाया है। इसे लेकर रतलाम के लोगों मे काफी जिज्ञासा देखी जा रही है।
सैलाना पुलिस आत्महत्या एवं हत्या के दोनों एंगल पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम की प्रारंभिक जांच सचिन की मौत पानी में डूबने पर दम घुटने को लेकर आई है। फिलहाल अलग-अलग जगह भेजी विसरा एंव बॉन रिपोर्ट आना शेष है, उसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। पुलिस मृतक सचिन के मोबाइल कॉल की सीडीआर निकाल कर हर नंबर पर बारिकी से जांच कर जानकारी एकत्र कर रही है। इसके अलावा मृतक सचिन का किसी से पुरानी रंजिश या लेनदेन को लेकर भी जांच में सक्रिय है सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि मृतक सचिन की प्रारम्भिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने एवं दम घुटने का हवाला मिला है। मृतक की विसरा रिपोर्ट एंव बॉन रिपोर्ट का इंतजार है। अलग-अलग बिंदुओं पर जारी समस्त रिपोर्ट के आधार पर पुलिस पूरे मामले में फाइनल रिपोर्ट तैयार करेगी, जिससे सचिन की मौत के कारणों पता चल सके।
कुएं में शव मिलने से शंकाओं ने लिया जन्म
जिले के सैलाना थाना अंतर्गत ग्राम कोटड़ा-अड़वानिया मार्ग पर 15 मई को कुएं में सचिन का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। यह सूचना खेत मालिक रतन डिंडोर (चौकीदार) ने पुलिस को दी थी। मौके पर एफएसएल अधिकारी डॉ.अतुल मित्तल सहित पुलिस ने पहुंच शव निकाल शिनाख्त की थी। खास बात यह है कि सचिन 13 जून से लापता था, जिसकी रतलाम औद्योगिक थाने में गुमशुदगी भी परिजनों ने दर्ज करवाई थी। प्रकरण में हत्या की आशंका के चलते परिजनों और समाजजनों ने 17 मई को एकजुट होकर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के नाम एएसपी राकेश खाखा को ज्ञापन सौंप सचिन का अचानक गायब होना और आदिवासी क्षेत्र के कुएं में शव मिलने पर निष्पक्ष जांच की मांग कर चुके है।