रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
भारत सरकार द्वारा स्वर्ण आभूषणों पर लागू किए गए एचयू आईडी कानून के विरोध में रतलाम सर्राफा एसोसिएशन के सभी व्यापारियों द्वारा सोमवार को पूरे दिन हाथों पर काली पट्टी बांध कर व्यापार-व्यवसाय किया। समस्त व्यापारी शाम को चांदनीचौक चौराहे पर एकत्र हुए। यहां पर भारत सरकार द्वारा लाए गए एचयू आईडी कानून के खिलाफ नारे लगा कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अनोखीलाल कटारिया, रामचंद्र शर्मा, पंडित राजेंद्र शर्मा, कांतिलाल छाजेड़, गुणवंत मालवीय, उमरावमल मूणत, गोपी मोठिया, प्रवीण छाजेड़, दिलीप पोरवाल, ओपीजी छाजेड़, रमण पिरोदिया, रमण मूणत , मनसुख पोरवाल, केदार शर्मा, रतलाम सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट, उपाध्यक्ष विशाल डांगी, सचिव रामबाबू शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय छाजेड़, कार्यकारणी सदस्य कीर्ति बड़जात्या मौजूद रहे।