– आदिवासी क्षेत्र की समस्याओं के साथ रावटी महाविद्यालय बंद नहीं करने की रखी मांग
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। पूर्व विधायक संगीता चारेल ने भोपाल पहुंच रतलाम जिला प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह से भेंट की। पूर्व विधायक चारेल ने मंत्री शाह को रतलाम जिला प्रभारी बनने पर बधाई देकर पुष्प गुच्छ भेंट किया। इस दौरान पूर्व विधायक चारेल ने जिला प्रभारी मंत्री शाह से सैलाना विधानसभा अंतर्गत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ आदिवासी अंचल में कृषि महाविद्यालय खोलने के अलावा आदिवासी बच्चों की उच्च स्तरीय पढ़ाई के लिए रावटी महाविद्यालय सतत् चालू रखने की मांग की।
पूर्व विधायक चारेल ने प्रभारी मंत्री शाह से मांग की कि सैलाना का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन वर्षों पुराना बना हुआ है। अब यह भवन काफी जीर्ण-शीर्ण हो गया है। कभी भी कोई बड़ी जन हानी हो सकती है। आदिवासी अंचल होने से यहां पर दूरदराज से लोग इलाज करवाने यहां आते है। इसलिए नवीन भवन स्वीकृत होना अत्यन्त आवश्यक है। पूर्व विधायक चारेल ने जिला प्रभारी मंत्री शाह को बताया कि रावटी भ्रमण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापारियों व विद्यार्थियों ने अवगत करवाया है कि शासकीय महाविद्यालय रावटी मे निर्धारित छात्र संख्या नहीं होने से शासकीय महाविद्यालय को बंद करने की प्रक्रिया चल रही है। इसलिए इस क्षेत्र से शासकीय महाविद्यालय किसी भी सूरत मे बंद नहीं किया जाए। इसी को लेकर वह उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को भी अवगत करवा चुकी हैं। आदिवासी अंचल के रावटी, बाजना, सैलाना और शिवगढ़ या कैलकच्छ में कही एक जगह शासकीय कृषि महाविद्यालय खोला जाए। मंत्री शाह ने पूर्व विधायक चारेल को आश्वासन दिया की उनकी जनहितैषी मांगें पूरी करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर सैलाना नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा पार्षद मुकेश पाटीदार भी उपस्थित थे।