20.2 C
Ratlām
Monday, December 23, 2024

आजादी का अमृत महोत्सव : तिरंगा रैली निकाल जगाई राष्ट्र भक्ति की भावना, हर घर तिरंगा लगाने की अपील

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
आजादी का अमृत महोत्सव 13 अगस्त से 17 अगस्त के बीच में मनाया जाएगा। महोत्सव के अंतर्गत घर-घर तिरंगा लगाना है। राष्ट्रभक्ति जगाना है इसे जन जागरूकता के लिए पंचायत सचिव, सहायक सचिव संगठन द्वारा विगत दिवस तिरंगा यात्रा निकाली गई।

तिरंगा यात्रा बिलपांक विरूपाक्ष महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर रतलाम शहर में होते हुए ईसरथूनी गौशाला में समाप्त हुई। रैली की शुरूआत ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना , नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्षता साधना जायसवाल, बिलपांक सरपंच श्रवण पाटीदार, जनपद सदस्य उर्मिला रितेश राव उपसरपंच सुनीता ईश्वर जाट ने राष्ट्रगान के साथ रैली को रवाना किया।

रैली निकालकर सभी आग्रह किया कि 13 अगस्त से 17 अगस्त के बीच में घर-घर तिरंगा लगाना है और तिरंगा अभियान को सफल बनाना है। राष्ट्रभक्ति जगाना है। रैली में पंचायत सचिव महासंघ जिला अध्यक्ष पदमसिंह ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष कालूसिंह भाटी, प्रदेश प्रवक्ता संतोष पाटीदार, दिलीप सिंह, रतन कटारिया, मुकेश पोरवाल, सहायक सचिव जिला अध्यक्ष लोकेश जाट, राकेश पटेल सहित जनपद पंचायत के सभी सचिव सहायक सचिव उपस्थित रहे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network