– बाइक सवार युवक ने जमकर फैलाई दहशत
चेतन्य मालवीय
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिले के सैलाना स्थित राधा स्वामी आश्रम पर सत्संग में हिस्सा लेने आए बुजुर्ग सड़क हादसे का शिकार हो गए। बाइक की टक्कर से दुर्घटना में मोपेड सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। तेज रफ़्तार बाइक सवार घायल युवक की जब लोग मदद करने पहुंचे तो वह मददगारों को दांतों से काटने लगा। पुलिस जवान भी युवक के काटने से घायल हुआ है।
दुर्घटना रविवार सुबह 10 बजे की है। मचुन निवासी नंदराम (60) पिता भागीरथ गणावा सैलाना स्थित राधा स्वामी सत्संग केंद्र पर पत्नी कैलाश बाई के साथ आए थे। आश्रम के बाहर पत्नी को छोड़ मोपेड में पेट्रोल भरवाने जा ही रहे थे की सैलाना तरफ से तेज गति से आ रहे बाइक सवार महेश पिता लक्ष्मण झड़गामा ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इससे बुजुर्ग गंभीर घायल हो गए। घटना स्थल के सामने पटेल पाइप के संचालक घनश्याम पटेल एवं गमेशा विंड पावर में कार्यरत अमरसिंह चौहान ने जब अपने अपने वाहन में बुजुर्ग घायल एवं टक्कर मारने वाले युवक को बैठाने का प्रयास किया तब युवक ने दोनों को दांतों से काट लिया। पुलिस थाने पर युवक को जब सुपुर्द करने का प्रयास किया तब भी बाइक सवार युवक ने एक पुलिसकर्मी को अपना निशाना बनाने की कोशिश की। घायल बुजुर्ग नंदराम को सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर शानू प्रिया पाटीदार ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि घायल को तेज गति वाहन से टक्कर लगने के कारण पसलियों में गंभीर चोट लगने के कारण फेफडे क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिस कारण नंदराम की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।