रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
12वीं के परिणाम घोषित होते ही जिले के होनहार छात्रों के नाम वरिष्ठता सूचि में आ चुके हैं। जिले में पीसीएम सब्जेक्ट के साथ पढाई को दिनचर्या का हिस्सा बनाने वाले अनंत कुमार चौहान ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त कर 94 प्रतिशत अंक हासिल किए।
जिले में अलग-अलग विषयों में छात्रों ने मेहनत के दम पर टॉप-10 में जगह बनाई और उन्होंने माता-पिता सहित शिक्षकों का नाम रोशन किया है। इन्हीं में शामिल हैं स्नेहनगर निवासी अनंत कुमार चौहान। अनंत ने 12वीं के परिणाम में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए वन्देमातरम् न्यूज से चर्चा में बताया कि उनके द्वारा यह उपलब्धि स्कूल के शिक्षकों द्वारा बताए मार्गदर्शन के आधार पर घर पर पढाई करते हुए प्राप्त की। अनंत ने कक्षा 10वीं में 96.7 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। मेधावी अनंत ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि पढ़ाई को कॉम्पिटिशन नहीं बल्कि अपना दिनचर्या का हिस्सा बनाए, जिससे पढाई बोझ नही बनेगी और आप बगैर किसी मानसिक दबाव के अच्छे नंबरों से पास होंगे। मेधावी अनंत कुमार चौहान ने कोरोना काल मे ऑनलाइन पढ़ाई पर पूरा फोकस रखा नियमित पढ़ाई की, ऑनलाइन जो पढ़ाया जाता था उसे रोज रिवीजन किया और सिर्फ इतना कर लेने से उसने जिले में तीसरा स्थान बनाया। अनंत कम्प्यूटर इंजीनियर में भविष्य बनाएंगे।