– समाज के प्रतिनिधिमंडल ने एडिशनल एसपी खाका को सौंपा ज्ञापन
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिला मुख्यालय पर आधी रात मकान का दरवाजा तोड़कर बदमाशों द्वारा पुजारी पर चाकुओं से हमले की वारदात पर सर्व ब्राह्मण महासभा और ब्रह्म युवा शक्ति ने विरोध दर्ज किया है। मामले में समाज ने एडिशनल एसपी राकेश खाका से भेंट कर ज्ञापन सौंपा, इस दौरान वारदात में शामिल बदमाशों के खिलाफ ज्ञापन सौंप अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने और जिलाबदर सहित रासुका जैसी ठोस कार्रवाई की मांग की गई। इससे अपराधियों में भय व्याप्त होगा और साथ ही परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाने की मांग भी की गई।
बता दें कि गंभीर घायल अवधेश (46) पिता श्याम सुंदर त्रिवेदी निवासी बिचलावास मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने भय्यू मराठा सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 307, 458, 147, 148, 149 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी अवधेश त्रिवेदी ने पुलिस रिपोर्ट में बताया था कि वह बिचलावास में कबीर साहब जैन मंदिर के पीछे ट्रस्ट के मकान में किराए से रहते हैं और पिछले 30 वर्षों से मंदिर के पुजारी का कार्य कर रहे हैं। फरियादी के अनुसार सप्तहभर पूर्व रात में वह अपने घर में सो रहे थे। इसी दौरान रात 1:45 बजे उन्हें दरवाजा तोड़ने की आवाज आई। बदमाशों ने लात मार कर कमरे का दरवाजा तोड़ दिया था। फरियादी ने बताया था कि घर में घुसने वालों में भय्यू मराठा और उसके साथ आठ आरोपी थे। फरियादी ने बताया कि आरोपी भय्यू ने चाकू से उसके ऊपर हमला कर दिया था। परिवार वाले बचाने आए तो उन पर भी आरोपी के साथियों ने हमला किया था। हमले में अवधेश त्रिवेदी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसी वारदात के विरोध में सर्वब्राह्मण महासभा एवं ब्रह्म युवा शक्ति द्वारा पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान सर्वब्राह्मण महासभा के राजेंद्र शर्मा, नरेंद्र जोशी, शांतिलाल शर्मा, शैलेन्द्र तिवारी, प्रशांत व्यास एवं ब्राह्म युवा शक्ति के ओपी त्रिवेदी, प्रवीण उपाध्याय, नवदीप शर्मा, चेतन शर्मा , विनय पाण्ड्या, गोबर्धन व्यास, मनीष उपाध्याय के साथ समाज के अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।