– सदस्यों ने पुलिस प्रशासन से की बदमाशों को खदेड़ने की मांग
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
पुलिस थाना परिसर में शनिवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में अवैध वसूली, मारपीट एवं गुंडातत्त्वों का मुद्दा छाया रहा। शांति समिति के सदस्यों ने एक मत से गुंडा तत्वों को खदेड़ने के लिए मुहिम चलाने की अपील की। इस पर अधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि नगर की जनता बेख़ौफ़ रहेगी ऐसी व्यवस्था पुलिस प्रशासन कर रही है।
बता दें कि बुधवार को व्यापारी के बेटे के साथ मारपीट के मामले ने अभी तक सैलाना में काफी तूल पकड़ा हुआ है। मामले में शुक्रवार रात व्यापारियों ने थाने पर पहुंच फरार बदमाश हर्ष गुर्जर, आर्यन रजक एवं आकाश ग्वाले की गिरफ्तारी की मांग की थी। इसके बाद फरार आरोपी हर्ष गुर्जर ने व्यापारी जयेश मोदी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मोबाइल से दी। बदमाश हर्ष गुर्जर के खिलाफ शुक्रवार देर रात एक और FIR ( एफआईआर ) दर्ज हुई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दी जा रही है और कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ।
इन मुद्दों पर हुई गंभीर चर्चा
शांति समिति की बैठक में आगामी त्योहार तेजादशमी, ढोल ग्यारस, गणेश विसर्जन एवं ईदमिलादुन्नबी को लेकर चर्चा हुई। एसडीएम मनीष कुमार जैन ने बताया कि आगामी त्योहार सभी शांति के साथ मनाए। गणेश विसर्जन को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से तालाब के आसपास पुलिस बल रहेगा। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष जगदीश पाटीदार, जगमोहन राठौड़, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह राठौड़, पार्षद मुकेश पाटीदार,किराना एसोसिएशन अध्यक्ष संजय मांडोत, एसडीओपी इडला मोर्य, तहसीलदार जगदीश रंधावा, थाना प्रभारी अय्यूब खान, सीएमओ अनिल कुमार जोशी आदि मौजूद थे।