चेतन्य मालवीय
सैलाना, वंदेमातरम न्यूज।
शिवगढ़-सैलाना मार्ग स्थित अड़वानिया घाट पर ट्रक और बाइक की भिड़ंत में देर रात गंभीर घायल युवक ने भी दम तोड़ दिया। गुरुवार को हादसे के दौरान बाइक के पीछे बैठे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के साथ शवों के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के इंतजार में है। हादसे में दो युवकों की मौत से गांव सांसर में मातम पसर गया।
बता दें कि गुरुवार दोपहर ग्राम सांसर निवासी बापू पिता हकरा खराड़ी एवं साथी प्रकाश पिता नाकु खराड़ी बाइक से सैलाना से घर जा रहे थे। दोपहर 3.15 बजे अड़वानिया घाट पर बिजली पोल से लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक के पीछे बैठे बापू खराड़ी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। गंभीर घायल प्रकाश को डायल-100 से सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। जहां घायल का प्राथमिक उपचार के पश्चात रतलाम जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। गंभीर घायल प्रकाश की इलाज के दौरान देर रात रतलाम में मौत हो गई है। बापू के बाद प्रकाश की मौत की सूचना से गांव में मातम पसर गया। परिजन के विलाप से शोक छाया हुआ है।