रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
बारिश में पर्यटकों को रेल मंडल के पातालपानी-कालाकुंड सेक्शन की सैर कराने के लिए 5 अगस्त से हैरिटेज ट्रेन की शुरुआत की जाएगी। रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद रेल प्रशासन ने अधीकृत आदेश जारी कर दिए है।
कोरोना के चलते रेलवे बोर्ड के आदेश पर हैरिटेज ट्रेन को भी बंद कर दिया गया था। इस ट्रेन को अब दोबारा शुरू किया जा रहा है। ट्रेन के लिए टिकिट आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मिलेंगे।
आदेश के बाद कोच तैयार
हैरिटेज सेक्शन के लिए रेलवे ने नए कोच की ट्रेन तैयार की है। इसका उपयोग किया जाएगा।
इस टाइम टेबल से चलेगी ट्रेन
रेलवे ने हैरिटेज ट्रेन चलाने के लिए टाइम टेबल भी मंजूरी के लिए भेजा था। यह ट्रेन सुबह 11.5 बजे डॉ.आम्बेडकर नगर से चलेगी। 11.13 बजे पातालपानी पहुंचेगी। वहां से 11.25 बजे रवाना होकर दोपहर 01.25 बजे कालाकुंड पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन कालाकुंड से दोपहर 03.34 बजे रवाना होगी। वहां से शाम 04.4 बजे पातालपानी आकर 04.06 बजे रवाना होगी। शाम 4.30 बजे यह डॉ.आम्बेडकर नगर पहुंचेगी।
हैरिटेज ट्रेन चलाने की मुख्यालय से मंजूरी मिल गई है। 5 अगस्त से ट्रेन चलाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन टिकिट उपलब्ध रहेंगे।
विनितगुप्ता,डीआरएम रतलाम