रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जबलपुर अस्पताल में अग्निकांड के बाद नींद से जागा रतलाम नगर निगम मनमानी करने वाले 19 निजी नर्सिंगहोम संचालकों के खिलाफ नोटिस के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं कर सका। शनिवार को सीएमएचओ (मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी) डॉ. प्रभाकर ननावरे ने फायर सेफ्टी को लेकर औपचारिक बैठक लेकर सहयोग करने की अपील की। इसके लिए निजी नर्सिंगहोम संचालकों को 7 दिन का अतिरिक्त समय भी दिया गया।
बता दें कि प्रभारी निगम आयुक्त अभिषेक गेहलोत ने जांच के दौरान रतलाम के कुल 26 पंजीकृत प्राइवेट अस्पतालों में 19 के पास फायर सेफ्टी के बंदोबस्त के अलावा नगर निगम से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण-पत्र) नहीं पाया था। तीन दिन पूर्व मनमानी करने वाले 19 निजी नर्सिंगहोम संचालकों के नाम नोटिस जारी कर समाचार-पत्रों की सुर्खियां भी बनी थी। सूत्रों के अनुसार गत डेढ़ वर्ष में नगर निगम ऐसे निजी नर्सिंगहोम संचालकों के खिलाफ 3-3 नोटिस पहले से जारी कर चुका है। नवागत प्रभारी आयुक्त गेहलोत की ओर से 4 नोटिस मिलने के बाद अटकले लगाई जा रही थी कि समय-सीमा बीतने के बाद जिला प्रशासन नियमों का पालन नहीं करने वाले निजी नर्सिंग होम भवनों की अनुमति से लेकर रजिस्ट्रेशन निरस्त की सख्त कार्रवाई करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। निजी नर्सिंगहोम संचालन की अनुमति जारी करने वाले सीएमएचओ डॉ. ननावरे ने अभी तक नियमों का पालन कराना मुनासिब नहीं समझा और शनिवार को आनन-फानन में नगर निगम के अधिकारियों के साथ निजी नर्सिंग होम संचालकों की बैठक लेकर फायर सेफ्टी की एनओसी के लिए आवेदन प्रस्तुत करने की अपील जारी कर दी। इस बैठक में विभाग के प्रमुख सचिव के दिशा निर्देश से निजी नर्सिंगहोम संचालकों को रूबरू कराते हुए आगामी दिनों में होने वाले औचक निरीक्षण की भी जानकारी दी।
यह है रतलाम के नर्सिंग होम जिन्हें नहीं नियमों की परवाह
जीवांश हॉस्पिटल (80 फीट रोड), सांईश्री हॉस्पिटल (80 फीट रोड), रतलाम हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर (शास्त्रीनगर), सीएचएल केयर प्रायवेट लिमिटेड (सागोद रोड), शाह हॉस्पिटल (काटजूनगर), रिधान हॉस्पिटल (80 फीट रोड), वेंदात हॉस्पिटल (तिरुपति नगर), चाहर ट्रामा सेंटर (राजीवगांधी सिविक सेंटर), जनक हॉस्पिटल (राजेंद्र प्रसाद मार्ग), माहेश्वरी नर्सिंग होम (काटजूनगर), श्रद्धा नर्सिंग होम (काटजूनगर), आरोयग्यम हॉस्पिटल (कॉलेज रोड), गेटवेल हॉस्पिटल (जीपीओ रोड), शिव शक्तिलाल शर्मा हॉस्पिटल (आयुष परिसर बंजली), यार्दे नर्सिंग होम (लोकेंद्र टॉकीज के सामने), समर्पण हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (अंजता पैलेस के सामने), मिश्रीदेवी मानव कोष हॉस्पिटल (राम मंदिर के पीछे), मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई (जीपीओ रोड), बुरहानी हॉस्पिटल (लक्कड़पीठा रोड)।