22.3 C
Ratlām
Thursday, December 26, 2024

क्षेत्रवासियों ने जीत के लिए काटा केक : जनता और कार्यकर्ताओं के उत्साह से मुझे मिलती है ताकत और कार्य करने की प्रेरणा – चेतन्य काश्यप

वार्ड क्रमांक 37 के खातीपुरा में हुई नुक्कड़ सभा, शहर भाजपा प्रत्याशी काश्यप ने किया संबोधित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने वार्ड क्रमांक 37 के खातीपुरा में नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया। सभा के पूर्व क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ रहवासियों ने काश्यप का स्वागत किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने काश्यप की जीत के लिए केक भी काटा।

काश्यप ने सभा में कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर जनता और कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह की लहर है। इससे ही मुझे ताकत मिलती है और यह कार्य करने की प्रेरणा भी देती है। सड़क निर्माण औद्योगीकरण कार्य, नमकीन कलस्टर, अल्कोहल प्लांट, नवीन औद्योगिक क्षेत्र, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क की एक रचना बनी है। यह सारे काम अगले नए रतलाम के भविष्य को बनाने के लिए किए है। काश्यप ने कहा कि

प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चैहान द्वारा बनाई गई लाड़ली बहना योजना पूरी दुनिया में ऐसी है, जिसने बहनों की ताकत, उनके सम्मान को बढ़ाया है। ऐसी कल्याणकारी योजना भाजपा सरकार आपके बीच लाई है। यह समावेशी सरकार है, सबका साथ देने वाली, सबका विकास करने वाली सरकार चल रही है। जहां जितनी आवश्यकता है, वहां उतने कामों को गति दी है।

काश्यप ने कहा कि रतलाम के विकास का हमने जो प्रण लिया था, उसे गति दी है और अब वह विकास नजर आने लगा है। प्रधानमंत्री जी अभी रतलाम की सभा में बोलकर गए है कि एटलेन एक्सप्रेस के बाद रतलाम पूरे देश और दुनिया का श्रेष्ठ व्यापारिक और औद्योगिक नगर बनेगा, ऐसी गारंटी हमें मिली है। सभा को विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल ने भी संबोधित किया। इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष इब्राहिम शेरानी, मंडल महामंत्री राकेश परमार, मंसूर जमादार, मुबारिक शैरानी, प्रो. इमरान, प्रभु सोलंकी, संतोष खरे, कन्हैयालाल चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

KK Sharma
KK Sharmahttp://www.vandematramnews.com
वर्ष - 2005 से निरंतर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 17 वर्ष में सहारा समय, अग्निबाण, सिंघम टाइम्स, नवभारत, राज एक्सप्रेस, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार पत्र और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज में संपादक की भूमिका का दायित्व। वर्तमान में रतलाम प्रेस क्लब में कार्यकारिणी सदस्य। Contact : +91-98270 82998 Email : kkant7382@gmail.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network