– वारदात में बदमाशों ने चोरी की बाइक का किया था इस्तेमाल
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
किसान से सरेराह लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के दौरान आरोपियों द्वारा जिस बाइक का उपयोग किया था , वह भी चोरी की बताई जा रही है। जिले में इस तरह की अन्य वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी है।
ग्राम बहलोला (तहसील खाचरोद) निवासी किसान धर्मेंद्र शनिवार दोपहर गांव से जावरा जा रहे थे। रास्ते में यशस्वी पेट्रोल पंप और बाबा फरीद दरगाह के बीच नागदा तरफ से बाइक सवार बदमाश मनीष पिता मनोज यादव (22) निवासी लसुडिया, मनीष पिता बद्रीलाल वर्मा ( 23) निवासी देवास नाका एवं सूरज पिता भोजराव धोटे (22) निवासी बाणगंगा जिला इंदौर ने किसान धर्मेंद्र से रतलाम का रास्ता पूछा। जब वह रास्ता बता रहे थे, इस दौरान बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने किसान धर्मेंद्र की जेब से मोबाइल लूट लिया और भाग गए थे। फरियादी किसान की थाना बडावदा में आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 392 में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की गई। सायबर सेल और मुखबीर तंत्र के आधार पर पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटा मोबाइल बरामद कर लिया है।