राम महिमा महोत्सव चातुर्मास में महाश्रमण तप का दौर जारी
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
आचार्य श्री रामलाल जी महाराज साहब के आज्ञानूवर्ती शासन दीपक आदित्य मुनि की निश्रा में मासश्रमण तप व अन्य तप का क्रम जारी है। इसी क्रम में तपस्वी प्रियंका श्रेयांश चोपड़ा के 30 उपवास पूर्ण हुए।
इस अवसर पर तपस्वी प्रियंका का बहुमान श्री साधुमार्गी जैन संघ रतलाम द्वारा समता भवन नोलाईपुरा पर संघ अध्यक्ष सुदर्शन फिरोदिया, मंत्री दशरथ बाफना, सुशील गोरेचा, अतुल बाफना, कपूर कोठारी, कांतिलाल छाजेड़, श्रेणिक मांडोत, ललित कटारिया, शांतिलाल भटेवरा, संदीप गांधी, पीयूष मेहता, अभय चोपड़ा, अमित मेहता, देवेंद्र चोपड़ा, राजेश चोपड़ा द्वारा अभिनंदन पत्र भेंट कर किया। उपरोक्त जानकारी देते हुए संघ के प्रितेश गादिया ने बताया कि शुभ अवसर पर पीयूष मेहता व श्रुति दीपक नाहर द्वारा भजन कर अभिव्यक्ति प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में साधुमार्गी जैन संघ समता युवा संघ, महिला मंडल, बहू मंडल, बालक मंडल, बालिका मंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। तपस्वी परिवार के ललित चोपड़ा, सुनील चोपड़ा, अनिल चोपड़ा, विशाल चोपड़ा, ध्रुव चोपड़ा, रौनक चोपड़ा, अंकित चोपड़ा, अनमोल चोपड़ा व मेहता परिवार के सदस्यों ने भी भजन गाकर तपस्वी की अनुमोदना की। इस अवसर पर महाराज साहब ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि जो तप की महिमा को समझ कर उसे धारण कर सकता है, वह अपनी धैर्यता से जग को जीत सकता है। तप मैं स्वयं को जीतने की शक्ति है। इससे संयम करुणा धर्म ज्ञान चरित्र के प्रति भाव जागृत होते हैं और आत्मा में निर्मलता की महिमा अपरंपार है।