रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम में पत्नी द्वारा पति के प्राइवेट पार्ट पर धारदार वस्तु से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। घायल पति जिला अस्पताल में भर्ती है। पति के रिपोर्ट पर पत्नी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया। इधर पत्नी ने भी पति द्वारा मारपीट करने का केस दर्ज कराया है।
रतलाम के माणकचौक थाना अंतर्गत रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ माणकचौक थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई है। पति ने रिपोर्ट लिखाई कि शुक्रवार सुबह 4.10 बजे मेरी पत्नी के साथ संभोग करने की इच्छा हुई। पत्नी को उठाया तो उसने मना कर गाली देने लगी। मैं वापस पत्नी के पास गया तो प्राइवेट पार्ट पर उसने धारदार पत्तीनुमा वस्तु से हमला कर दिया। जिससे प्राइवेट पार्ट की नस कट गई। अधिक खून बहने से घर के पास रह रहे माता-पिता को बताया। तब वह जिला अस्पताल लेकर आए और भर्ती कराया। पुलिस ने पति की रिपोर्ट पर पत्नी के खिलाफ धारा 294, 323, 324 में केस दर्ज किया। इधर पत्नी ने भी शुक्रवार दोपहर थाने पर पहुंचकर अपने पति, सास, ससुर व जेठ के खिलाफ मारपीट करने का केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।